अगर आने वाले दिनों में किसी नये स्कूटर की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। यामाहा मोटर (Yamaha Motor) ने देश के मार्केट में अपना नया फैसिनो एस नाम का स्कूटर पेश कर दिया है। इस स्कूटर में सबसे अच्छी बात ये है, इसमें आपको ‘आंसर बैक’ फीचर देखने को मिलेगा। यामाहा फैसीनो एस (Yamaha Fascino S) स्कूटर कम्पनी के पोर्टफोलियो में एक यूनिक ऑप्शन ऐड कर रहा है। इसमें आपको मैट रेड, मैट ब्लैक के साथ डार्क मैट ब्लू तीन कलर्स ऑप्शन मिलेगे। तो आइये यामाहां के नये स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
यामाहा फैसिनो एस के फीचर्स और इंजन
यामाहा के इस स्कूटर में आपको सबसे खास ‘आंसर बैक’ फीचर मिलेगा। इस फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी जिसके मदद से आप अपने स्कूटर का पता लगा सकते है। अगर इसके इंजन के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो यूनिक ‘पावर असिस्ट’ परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
यह भी पढ़े: मई 2024 में मारुती (Maruti ) की सबसे अधिक बिकने वाली कार; फीचर्स पर एक नजर डाले
यामाहा फैसिनो एस की कीमत क्या है
यामाहा फैसिनो एस स्कूटर में आपको एडवांस ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कम इंधन खर्चे क साथ राइडर्स को आराम का अनुभव देगा। इसमें आपको ट रेड और मैट ब्लैक दो कलर देखने को मिलेगे, जहा मैट रेड की कीमत 93,730 रूपये (एक्स- शोरूम) और मैट ब्लू कलर की कीमत 94,530 रूपये (एक्स- शोरूम ) रखी गई है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: टाटा (Tata) अपनी इस कार पर दे रहा है विशेष छूट; आज ही इस खुबसुरत कार को अपना बनाये
यामाहा फैसिनो S स्कूटर आपको केसा लगा ? अपना विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।
ऑटो सेक्टर से जुडी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए जुड़े रह जी उजाला के साथ।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.