वीवो के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी पसंद किये जाते है। बता दे, वीवो ने वाई-सीरीज में अपना नया फोन Vivo Y58 5G को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इस फोन को कम रेंज के साथ प्रीमियम लुक दिया है। कहा जा रहा है की ये फोन सबसे अधिक चमकदार सनलाइट डिस्प्ले वाला फोन है। अगर आप इन दिनों किसी नये प्रीमियम लुक वाले फोन की तलाश कर रहे है। तो ये फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो आइये इस फोन के फीचर्स के बारे में अधिक विस्तार से जानते है।
Vivo Y58 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y58 5G, IP64 रेटिंग के साथ आता है जो धुल और पानी से भी सुरक्षति रहता है। अगर इसकी डिस्प्ले के बारे में बात की जाये तो इसमें 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले आता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1024 निट्स HBM ब्राइटनेस और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है। प्रोसेसर के रूप इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया है और ये फोन एंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है।
कैमरा और बेटरी
अगर वीवो Y58 5G के कैमरा की बात की जाये तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल एआई कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सेल का बोकेह कैमरा भी है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है, जिसमे काफी खुबसुरत तस्वीरे आएगी। अगर बेटरी की बात की जाये तो इसमें 6000mAh की बड़ी बेटरी दी गई है जिसके साथ 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।
यह भी पढ़े: IQOO जल्द ही Z9 सीरिज में नया फोन लॉन्च करेगी; फीचर्स पर एक नजर डाले
कीमत और कलर
अगर आप Vivo Y58 5G फोन खरीदने का विचार कर रहे है तो बता दू यह सिगल 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,499 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही इसमें आपको Sundarbans Green और Himalayan Blue दो कलर्स ऑप्शन मिल जायेगा, जहा आप इसे अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Motorola की एक बहुत बड़ी घोषणा; 25 जून को करेगा अपना नया स्मार्ट फोन लॉन्च; फीचर्स पर एक नजर डाले
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.