हौंडा एक्टिवा के बाद भारतीय मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर टीवीएस का जुपिटर है, जो टीवीएस के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में से एक है। बता दे अब कम्पनी जुपिटर 110 स्कूटर पर काम कर रही है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है। कहा जा रहा है की अपडेट जुपिटर मोजुदा मॉडल की तुलना में कही अधिक स्पोर्टी होने वाला है।
खबरों से पता चलता है की स्कूटर के लुक को बेहतर बनाने और अट्रेक्टिव बनाने के लिए LED का सेटअप किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नये कलर भी देखने को मिल सकते है। शानदार प्रदर्शन के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट भी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े: मारुति (Maruti ) इस 7-सीटर कार पर मिल रही है 30,000 रुपये की छुट; अभी खरीदने पर होगा आपका खूब फायदा
टीवीएस जुपिटर के अपडेट फीचर्स (Update TVS Jupiter Features)
अगर नये टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगे, इसके अलावा उम्मीद की जा रही है की टॉप वैरिएंट में डिस्क ब्रेक मिल सकते है। इसके अलावा कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल सकते है।
यह भी पढ़े: जीप (Jeep) की इस कार की कीमत में 1.7 लाख रुपए की गिरावट; अब इस कार को इतनी कीमत में खरीद सकते है
नए टीवीएस जुपिटर का इंजन
अपडेटेड टीवीएस जुपिटर के इंजन में बात की जाये तो इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमे 7.77bhp का पावर और 8.8Nm की टॉर्क उत्पन करने की क्षमता होगी, जो सीधा होंडा एक्टिवा 6G को टक्कर देगा। इसकी कीमत मोजुदा मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है। हालाँकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी खबर सामने नही आई है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.