टाटा की गाड़िया एक बार से अपना कहर बरसाती हुई है। बता दे, टाटा की नेक्सॉन.ईवी (Nexon.ev) और पंच.ईवी (Tata Punch.ev) 5 स्टार भारत न्यू कार असेममेंट प्रोग्राम रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली इलेक्ट्रिक गाड़िया बन गई है। भारत के परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मिडिया पर पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी को 5 स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग के लिए बधाई दी। इस तरह से टाटा क ये इलेक्ट्रिक कार पहली 5 स्टार रेटिंग ईवी गाड़िया बन गई है।
नितिन गडकरी ने कहा
नितिन ने कहा इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत में परिवहन के आने वाले कल की अगुवाई कर रही है। इस लिए भारत एनसीएपी रेटिंग उपभोक्ताओ को एक सुरक्षित वाहन का चयन करने में मदद करता है और यह सब वाहन में बेठे लोगो को प्रदान की जाने वाली उच्च्च स्तर की सुरक्षा का प्रमाण है।
भारत एनकैप क्या है ?
टाटा की गाडियों को अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए जाना जाता है। टाटा की पंच और नेक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग तो पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन अब इनके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी 5-स्टार रेटिंग गई है। यह रेटिंग भारत एनकैप की ताजा सेफ्टी रेटिंग में मिली है। भारत एनकैप क्रेश टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग देने वाली संस्था है जो Global NCAP की तरह काम करती है।
अगर सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है तो ये कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.