T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया, जहा पाक ने कनाडा को 7 विकेट से हरा कर सुपर-8 में पहुचने की अपनी उम्मीद को जिन्दा रखा है। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाती तो इस हार के साथ ही उनकी सभी उम्मीद भी मर जाती। इस मैच में पहले कनाडा ने बल्लेबाजी की जहा उन्होंने सिर्फ 106 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 63 रन बनाये और दोनों की साझेदारी से टीम जीत गई।
T20 World Cup 2024: पाक टीम की सुपर-8 की उम्मीद अभी जिन्दा है
टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नही हुई, जहा उन्हें शुरू में दो मैच का हार का सामना करना पड़ा। जहा टीम ने अपना पहला मैच अमेरिका और दूसरा भारत के साथ खेल जिसमे उन्हें सिर्फ हार ही मिली। अब पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर अपनी उम्मीद को जिन्दा रखा है। अब यहाँ से टीम को सुपर-8 में शामिल होने के लिए आयरलैंड को भी हराना होगा। इसके लिए आज के मैच में अगर अमेरिका हारती है तो इससे पाकिस्तान का फायदा होगा।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024: आज पाकिस्तान भी चाहती की भारत जीते; जाने इसके पीछे का रहस्य
भारत के हाथ में है पाकिस्तान की उम्मीद
अगर आज के मैच में भारत अमेरिका को हरा देती है तो इससे पाकिस्तान के सुपर-8 में शामील होने की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। और अगर भारत आज का मैच हार जाती है तो पाक का सुपर-8 से बहार होना तय है। इस लिए यह कहना बिलकुल सही है की आज का मैच ही पाकिस्तान का भविष्य तय करेगा क्योकि पाक के पास अभी सिर्फ 2 ही पॉइंट है, जबकि अमेरिका के पास 4 पॉइंट है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.