बता दू, मार्केट में एसयूवी की मांग आये दिन काफी बढती जा रही है, जहा सभी कम्पनी एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी मार्केट में पेश कर रही है। इसके साथ ही आपको बता दू, महिंद्रा ने हाल ही में महिंद्रा XUV 3X0 एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसमे मार्केट में धूम मचा रखी है। इसको को देखते हुए Skoda भी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तेयारी कर रही है। हालाँकि अभी तक इसके नाम को लेकर कोई भी ऑफिसियल खबर सामने नही आई है। तो आइये आने वाली Skoda कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में अधिक जानते है।
सेफ्टी के मामले में होगी 5-स्टार
कहा जा रहा है की स्कोडा अपनी इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रख कर बनाएगी। इसके साथ ही बता दू, स्कोडा कुशाक और स्लाविया को NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग दी गई है। आने वाली स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी MQB AO IN प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिसको पहले ही ग्लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल चुका है। इस एसयूवी का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन, पंच, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा XUV3X0 से होगा।
यह भी पढ़े: टाटा (Tata) ने बरसाया कहर; इन इलेक्ट्रिक गडियो को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
आने वाली Skoda एसयूवी का इंजन
अगर आने वाली स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन के बारे में बात की जाये तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसमे 115bhp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता होगी और इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़े: Tata Nexon पर मिल रहा है एक लाख रूपये तक का डिस्काउंट;ऑफर सिमित समय के लिए है, अभी इसका फायदा उठाये
इतनी हो सकती है कीमत
बता दे, Skoda sub-4 meter को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा कहा जा रहा है की इसकी कीमत की शुरुआत 8 लाख रुपये से होकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.