
अगर आप आने वाले दिनों में किसी नई इलेक्ट्रिक कार खरीने की योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दे स्कोडा आने वाले महीनो में एक नई सब कम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। बता दे, आने वाली इलेक्ट्रिक कार कार का नाम Skoda Elroq होगा। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा एलरोक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जायेगा। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला सीधे टाटा पंच EV से होगा।
Skoda Elroq के फीचर्स
लाइवहिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एलरोक में आकर्षक रैपअराउंड टेल लैंप और एक प्रमुख बम्पर होगा। इसके अलावा इसमें मैट्रिक्स-एलईडी हेडलाइट्स और टॉप पर लगे एलईडी डीआरएल की झलक देखने को मिल सकती है। स्कोडा एलरोक के इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टिविटी जेसे फीचर्स हो सकते है। सेल्फी के लिए इसमें 9-ऐयरबैग होगे।
स्कोडा एलरोक की रेंज
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा एलरोक को 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया जायेगा, जिसमे 50, 60, 85 और 85x शामिल होंगे। बेस-स्पेक एलरोक में 55kW होगी, एलरोक 60 में 63-kW की बैटरी होगी और एलरोक 85 और 85x में 82-kWh की बैटरी होगी और यह सिंगल चार्ज पर 560 किमी की रेंज तय कर पायेगी और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की होगी।
यह भी पढ़े: Hyundai की इस कार ने समेटा अपना बोरिया बिस्तर; आखरी यूनिट पर दे रही है 2 लाख रूपये तक की छूट
स्कोडा एलरोक की कीमत
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.