जैसा की हम जानते है की Royal Enfield एक मशहूर बाइक निर्माता कम्पनी है, जिसकी बाइक मार्केट में काफी पसंद की जाती है। बता दे, जून में महीने में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 5% की गिरावट आई है जो 73,141 इकाई रह गई है, जो पिछले साल जून में 77,109 इकाई थी।
कम्पनी ने एक ब्यान में कहा घरेलू बिक्री पिछले महीने 2% घटकर 66,117 इकाई रह गए है, जो पिछले साल जून में 67,495 इकाई थी। कहने का सीधा मतलब है की रॉयल एनफील्ड की बिक्री में गिरावट आ रही है।
रॉयल एनफील्ड सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा, “हम अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर टिके हुए है और इस दिशा में काफी सफलता कर रहे है। यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है क्योकि हमारी नई पेशकश योजना इसके उत्पाद को काफी मजबूत करेगी।”
बता दे, रॉयल एनफील्ड इस महीने के अंत में Guerrilla 450 को पेश करने के लिए तैयार है। बार्सिलोना में इस बाइक 17 जुलाई को प्रदर्शन किया जायेगा, लेकिन उससे पहले ही बाइक की तस्वीर ऑनलाइन सामने आ गई है।
यह भी पढ़े: Royal Enfield Guerrilla 450 इस तारीख को होगी लॉन्च; फीचर्स और इंजन के बारे में सबसे पहले जाने
गुरिल्ला 450 में 452cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जिसमे 8,000 rpm पर 39 BHP और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क उतपन करने की क्षमता हॉग। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोगा जायेगा।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.