Redmi A3x Review: रेडमी ने अपना नया फोन रेडमी ए3एक्स को पाकिस्तान में लोंच कर दिया है, जिसक कीमत भारतीय रूपये में लगभग 5,700 रुपये है, जिसमे कम्पनी ने Unisoc T603 का प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5,000mAh की बेटरी डाली है।
रेडमी कम्पनी ने A सीरीज का लेटेस्ट मॉडल ए3एक्स (Redmi A3x ) को लोंच कर दिया है, जिसमे कम्पनी ने Unisoc T603 का प्रोसेसर इस्तमाल किया है, इसके साथ ही इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। रेड्मी के इस फोन में आपको काफी शानदार लुक भी देखने को मिलेगा, जहा इसमें रियर पेनल पर ग्लास लगा है और मेटैलिक कलर के साथ सेंटर में कैमरा लगाया गया है। अगर आप इन दिनों किसी सस्ते फोन की तलाश कर रहे है तो रेड्मी का ये फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो आइये इस फोन के बारे में अधिक विस्तार से जानते है।
रेडमी ए3एक्स स्पेसिफिकेशन (Redmi A3x Specifications)
रेड्मी के इस फोन में आपको 6.71 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसक सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी डाला गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर कार्य करेगा। इसके साथ ही इसमें आपको 5,000mAh की बड़ी और तगड़ी बेटरी देखने को मिल जाएगी, जिसके साथ कम्पनी ने 15W का चार्जिंग स्पॉट दे रही है।
रेडमी ए3एक्स (Redmi A3x ) का कैमरा
रेड्मी के इस फोन के कैमरा के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसके साथ एक सेकेंडरी भी दिया गया है, इस तरह से यह एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन बन जाता है। इसके अलावा इसमें खुबसुरत सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है, जिसमे क्वालिटी तस्वीरे आती है। रेड्मी के इस फोन में सस्ती कीमत के साथ आपको अच्छा कैमरा भी मिल रहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है।
रेडमी ए3एक्स के कनेक्टिविटी
अगर रेड्मी के इस फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन को देखा जाये तो इसमें आपको G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.4, GPS और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जायेगे। और इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट मिलेगा, फोन की साइज 168.3×76.3×8.3mm और इसका वजन 199 ग्राम है, इस तरह से ये फोन वजन में भी बिलकुल हल्का है।
रेडमी ए3एक्स की कीमत भारत में
रेडमी ए3एक्स (Redmi A3x ) अभी सिर्फ पाकिस्तान में ही लोंच हुआ है, जहा इसकी PKR रूपये में कीमत 18,999 रूपये रखी गई है, जो भारतीय रूपये में लगभग 5,700 रुपये के आस पास होते है। इसके साथ ही आपको बता दू इस फोन में आपको ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट जेसे शानदार कलर्स ऑप्शन मिल जायेगे। उम्मीद की जा रही है की कम्पनी बहुत जल्द इसे भारत में लोच करेगी। जहा इसकी कीमत इतनी ही होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Samsung का ये शानदार 5G फोन हुआ सस्ता; अभी खरीदने पर मिलेगा कैशबैक भी
भारत में रेडमी A3X की कीमत
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.