रियलमी के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहे है। कम्पनी ने भारत में Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह फोन निश्चिय रूप से Realme 12 Pro 5G की जगह लेगा। मार्केट में रियलमी 12 Pro 5G को काफी पसंद किया गया है, जहा फोन को पहली सेल में 1.5 लाख लोगों द्वारा खरीदा गया था। अब रियलमी 13 Pro देश का पहला प्रोफेशनल AI कैमरा होगा।
रियलमी कम्पनी ने अपने सोशल मिडिया पर पुष्टि कर दी है की रियलमी 13 सीरीज को ग्राउंडब्रेकिंग AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा।
Realme 13 Pro के फीचर्स
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार Realme 13 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट हो सकता है और अनुमान लगाया जा रहा है की रियलमी 13 Pro+ में 4 स्टोरेज वेरिएंट हो सकते है जो क्रमशः 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज, 12GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/512GB स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए आगामी फोन में 50MP Sony IMX890 मुख्य कैमरा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX 882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें 5,050mAh की बड़ी बेटरी हो सकती है जिसके साथ VCB80AUH फास्ट चार्जर हो सकता है और ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी UI 5 पर कार्य करेगा।
यह भी पढ़े: Infinix का 50MP कैमरा वाला 5G फोन मिल रहा है बिलकुल सस्ता; अभी खरीदने पर 5% कैशबैक भी
Realme 13 Pro की कीमत कितनी है
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.