Thursday, February 20, 2025
Home Blog Page 31

Tata Altroz Racer: मार्केट में धूम मचाने आ रही है टाटा अल्ट्रोज रेसर; कार के शानदार यूनिक फीचर्स पर एक नजर डाले

2
Tata Altroz Racer: मशहूर कार निर्माता कम्पनी टाटा 13 जून को टाटा अल्ट्रोज रेसर को लोंच करने जा रही है, जिसमे निश्चिय रूप से शानदार यूनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जो इस को और अधिक खास बनायेगे।

Tata Altroz Racer

अगर आप इन दिनों किसी नई कार की तलाश कर रहे है तो टाटा की ये आने वाली कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसका नाम टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) है। सूत्रों से पता चलता है की कम्पनी इस कार को 13 जून को लोंच करेगी। आपको बता दू अल्ट्रोज रेसर मौजूदा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के तुलना में काफी शानदार होने वाली है,जहा इसमें शानदार यूनिक फीचर्स होगे। इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो मार्केट में मोजूद i20 N-Line को कड़ी टक्कर देगा। तो आइये आने वाली टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) के यूनिक फीचर्स के बारे में विस्तार से अधिक जानते है।

10.25-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले

टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) में एक बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीनडिस्प्ले देखने को मिलेगी जो हाल ही में लोंच हुई टाटा नेक्सं और टाटा पंच इवी की तरह होने वाली है। इसमें आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का स्पॉट भी देखने को भी मिलेगा।

ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

टाटा की इस कार में आपको 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की जगह पर आपको इसमें नया ऑल- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जो इसको और अधिक यूनिक बनाता है।

हेड-अप डिस्प्ले

टाटा की इस कार में आपको हेड-अप डिस्प्ले भी देखने को मिलेगी जो वर्तमान में सिर्फ टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो में ही मिलती है। अब आपको इस कार में भी मिलेगी।

वायरलेस चार्जिंग

टाटा की इस कार में सबसे अच्छी सुविधा में से एक यह भी है की इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग सुविधा में मिलेगी। जो मोजुदा पीढ़ी के लिए सबसे अच्छी सुविधा में से एक है।

360-डिग्री का कैमरा

नये अपडेट के साथ इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप शहर में कार को पार्क बड़ी आराम से कर सकते है।

6-एयरबैग की सुविधा

आज कल ग्राहक कार की सेफ्टी सुविधा पर भी काफी ध्यान देते है, इस लिए टाटा अल्ट्रोज रेसर को स्टैंडर्ड 6- एयरबैग के साथ मार्केट में पेश कर सकता है।

Also Read: Hyundai बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है अपनी 3 नई कार, तीनो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे

Tata Altroz Racer की कीमत के बार में अनुमान

अगर नई टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत के बार में बात की जाये तो उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत की शुरुआत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Samsung का ये शानदार 5G फोन हुआ सस्ता; अभी खरीदने पर मिलेगा कैशबैक भी

1
Samsung Galaxy A15 5G: सैमसंग के इस फोन पर 1500 रूपये की छुट मिल रही है। अगर आप इस फोन को सैमसंग ऐप से खरीदते है तो आपको 2 हजार रूपये तक का और अधिक फायदा हो सकता है और आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेगे तो आपको 10 पर्सेट कैशबैक मिल सकता है।

Samsung Galaxy A15 5G

अगर आप कम कीमत में सैमसंग के फोन की तलश कर रहे है, तो सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको तगड़ा ऑफ़र मिल जायेगा। जहा आपको Samsung Galaxy A15 5G, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन पर 1500 रुपये छुट मिल जाएगी। इस फोन की कीमत 17,999 रूपये है। वेबसाइट से खरीदने पर आपको इस पर 1500 रूपये की छुट मिल जाएगी, जिसके लिए आपको ICICI या HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करना होगा।

इस फोन पर कम्पनी 70 पर्सेट का बायबेक भी दे रही है, जहा इसके लिए आपको अलग से 499 रुपये का भुगतन करना होगा। इस फोन को सैमसंग शॉप ऐप से खरदीने पर 2 हजार रूपये तक का और अधिक फायदा हो सकता है। 10 पर्सेट कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतना करना होगा। अगर आप किसी नये फोन खरीदने के साथ कैशबैक भी चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है।

Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)

सैमसंग के इस फोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल जायेगा जो 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही आपको बता दू इसकी डिस्प्ले में ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। अगर इसके प्रोसेसर के बारे में बात की जाये तो आपको बता दू ये फोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट पर कार्य करता है और कम्पनी ने इस फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

Also Read: 5G की दुनिया में Samsung का नया 50MP सेल्फी कैमरा वाला फोन एंट्री कर चूका है; फोन के लुक पर एक नजर डाले

सैमसंग के इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरासेटअप देखने को मिल जायेगा, जहा 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा मिल जाएगी। वही आगे की तरह इसमें आपको सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसमे कहा जा रहा है की लाजवाब सेल्फी आती है। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है और इसमें 5000mAh की बड़ी बेटरी डाली गई है जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग स्पॉट दिया जाता है।

सैमसंग के इस फोन को लेकर आपका क्या ख्याल है ? अपना विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G की कीमत क्या है

सैमसंग के इस फोन की कीमत तो 17,999 रूपये है, लेकिन अगर आप इस फोन को अभी सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते है तो इस पर आपको एक विशेष छूट मिल जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने संजय को जलील किया; अभिरा को हमेशा साथ रहने का वादा किया

2
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming twist: अरमान को पता चल जाता है की संजय की वजह से अभिरा को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जहा वह संजय को जलील करता है। आगे अरमान अभिरा के कहता है की वह हमेशा उसके साथ रहेगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा, अरमान और संजय

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में अब समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिका में है, जिसमे दिखाया जा रहा है की रूही और अरमान की शादी के अब कुछ ही दिन बचे है। अभिरा बेचलर पार्टी में चली जाती है, जहा अरमान के दोस्त उसके साथ बतमीजी करते है, जहा अरमान उसे बचाने के लिए पहुचता है। कहानी और भी शानदार तब हो जाती है, जब अरमान को संजय की योजना इ बारे में पता चल जाता है।

अरमान ने अभिरा के लिए संजय को जलील किया

अरमान के सामने संजय की सच्चाई आ जाएगी। कृष अरमान को बताता है किस तरह से उसने अभिरा को जबरदस्त बेचलर पार्टी में बुलाया, अभिरा भी उसे बताती है की वह बार बार उसके जीवन में दखल कर रहा है और वह बताती है की वह जिस भी कम्पनी में जॉब के लिए जाती है वह पहले ही वहा फोन कर देता है। अरमान अभिरा के लिए संजय को जलील करता है की वह अभिरा के साथ ऐसा केसे कर सकता है, जहा वह बताता है की वह उससे नफरत करता है और उसे अपने किये पर जरासा भी अफोस नही है।

अरमान ने अभिरा के कहा वह हमेशा उसके साथ रहेगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा की, अरमान को यह जानकारी बहुत बुरा लगेगा की अभिरा को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ा है। शो के अपकमिंग ट्रेक में दिखाया जायेगा की अभिरा गिरने वाली होती है की तभी अरमान उसे आकर बचा लेता है और कहता है की वह हमेशा उसके साथ रहेगा। इसके अलावा कहा जा रहा है की मनीष अभिरा को अपने साथ ले जायेगा, जहा उसे गोयनका हाउस में अपनी माँ अक्षरा की मोजुदगी का एहसास होगा।

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फुसा सा ने अभिरा को बेचलर पार्टी में फंसा दिया; अरमान उसकी इज्जत बचाने के लिए अपने दोस्तों को मारेगा

खेर, यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या अभिरा और अरमान फिर से एक हो पायेगे या नही ? इसके अलावा क्या मनीष को अक्षरा और अभिरा के सच का पिता चलेगा या नही ?

आपको क्या लगता है आने वाले एपिसोड में कहानी किस तरह को होगी ? अपना विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।

Anupamaa Upcoming Twist: वनराज एक बहुत बड़ी साजिश रच रहा है; टीटू एक दुर्घटना का सीकर हो जायेगा

2
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा डिम्पी और टीटू की शादी के लिए भारत वापिस आ जाती है, जहा वनराज उसे कहता है की उसका शादी में स्वागत नही है। आगे टीटू को शादी से ठीक पहले एक कार ठोक जाती है। इसके साथ ही अनुपमा को नई चुनोती का समाना करना पड़ता है।

Anupamaa: वनराज, टीटू

Anupamaa: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का अनुपमा शो रेटिंग में टॉप पर है। राजन शाह द्वारा निर्मित शो में लगातार दर्शको को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। वर्तमान में अनुपमा की जिन्दगी काफी उतार चढाव से गुजर रही है। ताजा एपिसोड में हमने देखा की अनुपमा डिम्पी और टीटू की शादी के लिए भारत वापिस आ जाती है।

वनराज अनुपमा को भारत आने के लिए कहा

अनुपमा को सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता जितने के बाद भी काफी अपमान का सामना करना पड़ता है क्योकि वह एक स्पाइस एंड चटनी नाम के रेस्टोरेंट खेलती है, जहा उसके लिए चीजे मुस्किल तब हो जाती है, जब खाने में कोकरोज पाया जाता है और हर कोई उसका मजाक बनाता है और अंत उसका रेस्टोरेंट बंद हो जाता है। यह पता लगने के बाद वनराज और लीला अनुपमा को भारत आने के लिए कहते है, लेकिन वह टीटू और डिम्पी की शादी में शामिल जरुर होगी।

टीटू को एक कार ने ठोक दिया

शो के नये प्रोमो में हमने देखा की अनुपमा शाह हाउस लोट आती है, जहा डिम्पी उसे देख खुसी से फुल नही समाती है। वनराज उसे ताने मारता है। वनराज उसकी आरती उतारता है और कहता है की शादी में उसका स्वागत नही है, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहती है की बुरा समय बीत जायेगा। इसके अलावा हमने देख की टीटू का एक्सीडेंट हो जाता है, जहा उसे एक कार ठोक जाती है।

Also Read: Anupamaa: अनुपमा वापिस भारत लोट रही है; वनराज डिम्पी और टीटू की शादी में धमाका करने वाला है

अनुपमा को भारत में नई चुनोतियो का सामना करना पड़ता है

इसके अलावा पता चलता है की वनराज कोई बुरी योजना तेयार कर रहा है, क्योकि वह अनुपमा और टीटू से बिलकुल भी खुश नही है। आपकी जानकारी के लिए बता दू वनराज डिम्पी और टीटू की शादी से खुश नही है। वही अनुपमा का भारत में रहना मुस्किल हो रहा है, जहा उसके पोते कहते है की वह उसके हाथ का खाना नही खा सकते है। जेसे जेसे कहानी आगे बढती है अनुपमा को नई नई चुनोतियो का सामना करना पड़ता है।

Also Read: Anupamaa: वनराज ने अनुपमा पर फूलो की वर्षा की; डिम्पी और टीटू की शादी बचाकर देगी एक करारा जवाब

खेर, यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या अनुज अनुपमा को बचाने के लिए भारत वापिस आता है ? शो का आने वाला एपिसोड काफी ट्विस्ट से भरा होने वाला है।

आपको क्या लगता है आने वाले एपिसोड में क्या होगा ? अपना विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।

आज से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू होगे; Budh की कृपा से राजा के समान जीवन जियेगे इन राशियों के जातक

Rashifal, Budh Gochar May 2024: ग्रहों का राजकुमार बुध मेष राशि को अलविदा कर वृषभ राशि में प्रवेश कर चूका है। बुध के इस गोचर से, मेष, वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के जातको अच्छे दिन शुरू होगे, जहा भाग्य इनके साथ रहेगा।

Rashifal, Horoscope, Budh Gochar May 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध (Budh) का एक खास स्थान है, जहा बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है। बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। आज (31 मई ) बुध मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में प्रवेश कर चके है। बुध का वृषभ राशि में गोचर कुछ राशियो के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा, जहा उनका भाग्य पूरा साथ देगा। तो आइये जानते है। बुध के इस गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होते है।

मेष राशि:- इस दोरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेगे। नोकरी पर टर्की होगी। कारोबार का खूब विस्तार करेगे। पिता का सहयोग मिलेगा। धन का लाभ होगा जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव होगा। शेक्षिक कार्यो के अच्छे परिणाम प्राप्त होगे। नये कार्यो की शुरुआत के लिए यह समय बहुत शुभ है।

वृषभ राशि:- इस दोरान आप घर परिवार में धार्मिक कार्यो का आयोजन कर सकते है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कारोबार और नोकरी के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। परिवार का सहयोग मिलेगा। दोस्तों के साथ अच्छा समय साँझा करेगे। शिक्षा से जुड़े लोगो के लिए यह समय वरदान के सम्मान रहने वाला है। सभी जगह आपको उम्मीद से अधिक लाभ होगा।

मिथुन राशि:- आत्मविश्वास से भरे रहेगे। नोकरी पर तरक्की के मार्ग नजर आयेगे। धन का लाभ होगा जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय साँझा कर सकते है। वैवाहिक जीवन काफी खुबसुरत रहने वाला है। कुछ जातको के लिए यह समय किसी वरदान से कम नही रहने वाला है, जहा उन्हें हर क्षेत्र में खूब लाभ होगा।

सिंह राशि:- स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है। काफी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा। मन पूरी तरह से शांत रहेगा। दोस्तों के सहयोग से आय में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।

Anupamaa: वनराज ने अनुपमा पर फूलो की वर्षा की; डिम्पी और टीटू की शादी बचाकर देगी एक करारा जवाब

1
Anupamaa Upcoming Twist Hindi: अनुपमा डिम्पी की शादी में शामिल होने के लिए भारत बहुच जाती है, जहा वनराज उसके स्वागत में उसकी आरती करता है और उस पर फुल बरसाता है। अनुपमा डिम्पी और टीटू की शादी करवा कर वनराज को एक करारा जवाब देगी।

Anupamaa: अनुपमा शो के नये प्रोमो में देखा गया है की, शाह हाउस में डिम्पी की मेहँदी की तेयारी चल रही है, सभी मोज मस्ती से नाच रही है की और डिम्पी के हाथो में मेहँदी लगने वाली होती है की तभी अनुपमा (Anupamaa)वहा आ जाती है। अनुपमा को देखते ही वह भागकर उसके गले लग जाती है और डिम्पी उसे देख बहुत खुश होती है, बच्चे भी अपन दादी को देख बहुत खुश होते है, इसके बाद वनराज वहा पहुचता है, इसके बाद कहानी काफी दिलचस्प हो जाती है, जेसा की हम सभी वनराज के इरादों से वाकिप है।

वनराज ने अनुपमा (Anupamaa) पर फूलो की वर्षा की

वनराज वहा आते है सभी को रुकने और उसे देखने के लिए कहता है, इसके बाद वह आरती की थाली लेकर आता है और अनुपमा की आरती करता है और उस पर फुल की वर्षा करता है और इसके बाद कहता है की उसने सात समुन्द्र पार देश का नाम रोशन किया है। इसके बाद वह कहता है की इस देश में तो तुम्हे इंट्री मिल गई है लेकिन इस शादी में नही, तभी अनुपमा उसका मुह बंद कर देती है, जहा वह उसके मुह में मिठाई डाल देती है और कहती है की शुभ मोके पर कडवी बाते अच्छी नही होती मिस्टर शाह और कहती की बुरा व्यक्त किसी का भी सगा नही होता है जेसे आप।

अंश की बातो अनुपमा को उदास कर देती है

इस घटना के बाद, तीनो बच्चे अनुपमा (Anupamaa)से मिलते है, जहा अंश कहता है की दादी अब आप हमारे साथ यही रहेगी, इसके बाद जो वह कहता है जिससे अनुपमा उदास हो जाती है, जहा वह कहता है की ‘मैंने सुना है की अब हम आपके हाथ का खाना नही खा सकते।’

वनराज टीटू की कॉल हिस्टरी निकलवाता है

वही वनराज टीटू का सच जानने के लिए बेताब है और वह उसकी कॉल डिटेल निकलवाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह उसका सच सबके सामने रख दे और शादी को रोक दे। जब वनराज टीटू से उसके माता पिता के बारे में पूछता है तो उसे याद आता है की बचपन में उसके पिता उसकी माँ को किस तरह से मारते थे।

Also Read: Anupamaa: अनुपमा वापिस भारत लोट रही है; वनराज डिम्पी और टीटू की शादी में धमाका करने वाला है

यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या डिम्पी टीटू का सच जानकर शादी तोड़ देगी या फिर अनुपमा (Anupamaa) उनकी शादी करवाकर ही रहेगी। हालाँकि अनुपमा डिम्पी और टीटू की शादी को बचा लेगी और वनराज को एक करार जवाब देगी।

खेर, यह देखना काफी दिलचस्प होगा की अनुपमा किस तरह से डिम्पी और टीटू की शादी करवाती है ? आपको क्या लगता है आने वाले एपिसोड में कहानी किस तरह की होगी ? अपना विचार हमार साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फुसा सा ने अभिरा को बेचलर पार्टी में फंसा दिया; अरमान उसकी इज्जत बचाने के लिए अपने दोस्तों को मारेगा

3
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फुसा सा जबरदस्ती अभिरा को बेचलर पार्टी में भेज देता है, जहा अरमान के दोस्त उसके साथ दुर्व्यवहार करते है। कृष अरमान को अभिरा के बारे में बताता है। अरमान भाग कर उसकी इज्जत बचाता है और अपने दोस्तों को मारता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )शो के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा होने वाला है, जहा अभिरा तेयार होकर अरमान की पार्टी में पहुचेगी। अरमान को किसी का फोन आता है, जिसके बाद वह वहा से निकल जाता है। वही एक तरह अभिरा उसके दोस्तों (अरमान) को मनोरंजन करने के लिए जादू दिखाती है तो दूसरी तरह दादी सा रूही को मनोज के किस्स्ते सुनाती है जिससे वह बोर हो जाती है, उसी व्यक्त अरमान का कोई दोस्त उसे अभिरा की तस्वीरे भेजता है, जिसे देख रूही हेरान रह जाती है और वह अरमान को फोन करती है और उसे तुरंत घर बुला लेती है।

अरमान के दोस्त ने दादी सा के सामने अभिरा के साथ दुर्व्यवहार किया

आगे फूफा सा दादी सा के सामने अभिरा को नीचा दिखाने के लिए एक घिनोनी हरकत करता है, जब रूही अरमान से फोन पर बात कर रही होती है तब वह कहता है की अभिरा ने अरमान की पार्टी में लडकिया भेजी है, जिससे कावेरी भडक जाती है और अभिरा को ढूंढती है। कावेरी उसे फोन करती है, लेकिन कृष उससे फोन ले लेता है। वही दूसरी तरह अभिरा के फोन पर आ रहे दादी का का फोन अरमान के दोस्त उठा लेगे और चालू फोन पर ही अभिरा के साथ दुर्व्यवहार करते है।

अभिरा को बचाने के लिए भाग अरमान

इसके बाद कृष बिना समय गवाए अरमान को फोन करेगा और उसे बतायेगा की फूफा सा ने जबरदस्ती अभिरा को बेचलर पार्टी में भेज दिया और वहा उसके दोस्त उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे है। अरमान भागकर पार्टी में पहुचता है, जहा वह देखता है की उसके एक दोस्त ने अभिरा को पुल में फेक दिया है। अरमान अपनी जेकेट उतार कर उसे देगा और बाद में अपने दोस्तों की खूब पिटाई करता है। इसके बाद वह अभिरा को पोद्दार हाउस लेकर जाता है और उसे पर खूब चिल्लाता है।

Anupamaa: अनुपमा वापिस भारत लोट रही है; वनराज डिम्पी और टीटू की शादी में धमाका करने वाला है

2
Anupama 30 May Written update: अनुपमा डिम्पी और टीटू की शादी के लिए भारत जा रही है, अनुज भी उसके पीछे पीछे आने की योजना बना रहा है। वनराज उनकी शादी तोड़ने की योजना लगा हुआ है।

अनुपमा (Anupamaa )आज यशदीप के गुस्से और आध्या की रिकेस्ट के बारे में विचार करेगी, तभी अनुज वहा पहुचता है और अनुपमा को सिर्फ देखते रहता है। वह अपना बेग पेक करती है, जहा अनुज उसे रोकने की कोशिश करता है। अनुपमा उसके सामने हाथ जोड़ देती है, जहा अनुज उसे देखता रह जाता है। हालाँकि जब अनुज उससे पूछता है की वह जा कहा रही है तो अनुपमा बताता है की वह डिम्पी की शादी में जा रही है, उसके बाद अनुज भी आध्या के साथ वहा जाने की योजना बनाता है।

पांखी चाहती है डिम्पी की शादी टूट जाये

पाखी इशानी पर अधिक का गुस्सा निकालती है, तभी डिम्पी वहा पहुच जाती है और पाखी को इसके लिए डांटती है। तभी पांखी डिम्पी को सुना देती है की दो शादी तो टिकी नही अब तीसरी शादी का डर लग रहा है, एक पति तुम्हे छोड़कर चला गया, दूसरा मेरा भाई जो हमने खो दिया, और अब टीटू का पता नही उसके साथ क्या होगा। तभी डिम्पी पांखी को थप्पड़ मारने वाली होती है, लेकिन वह रुक जाती है और कहती है की इस बार तो हाथ रुक गया लेकिन अगली बार ऐसा नही होगा, तभी पांखी कहती की इसकी यह शादी भी टूट जाये, क्योकि उसे लगता है की यह भी अनुपमा की तरह हवा में उड़ रही है, जिसे जल्द ही जमीन पर गिरना होगा।

यह भी पढ़े: Anupamaa: अनुपमा के हाथ में अनुज का नाम; क्या यह अनु और अनुज के एक होने का संकेत है

वनराज अनुपमा (Anupamaa) के सामने एक धमाका करने वाला है

वही दूसरी तरह वनराज शादी को रोकने के लिए टीटू का सच जानने की कोशिश कर रहा है। वनराज कहता है की वह पहले अनुपमा(Anupamaa) को शादी में नही चाहता था लेकिन अब वह चाहता है की अनुपमा शादी में जरुर आये ताकि अनुपमा देखे की वह शादी में क्या धमाका करता है। दूसरी तरफ अनुपमा यशदीप के घर जाती है, जहा वह उस पर गुस्सा करता है, अनुपमा उसे कहती की वह भारत वापिस जा रही है और कहती की वह भाग कर नही जा रही, वह भारत डिम्पी की शादी के लिए जा रही है। अनुपमा (Anupamaa) यशदीप से वादा करती है की स्पाइस एंड चटनी फिर से जरुर शुरू होगा। जबकि यशदीप कहता है की इतना कुछ होने के बाद कोई भी नही आएगा, लेकिन वह कहती की जब सच सबके सामने आएगा तो हर कोई आएगा।

यह भी पढ़े: Anupamaa: श्रुति ने अनुज और अनुपमा को अलग करने के लिए यशदीप के साथ मिलकर योजना बनाई; दोनों अपनी योजना में कामियाब होगे

अनुपमा आध्या को देख भावुक हो जाती है

अनुपमा भारत आने से पहले श्रुति से मिलती है और कहती की खुश रहने की कोशिश करना और अपना ध्यान रखना। जहा श्रुति उसे कहती की मुझे इस बात का दुःख है की स्पाइस एंड चटनी अब बंद हो गया है, जहा अनुपमा उसे जवाब में कहती की अभी के लिए हुआ है, हमेशा के लिए बंद नही हुआ है, और कहती की जिसकी वजह से भी यह हुआ है उसे वह कही से भी खोज लाएगी, जिस पर श्रुति कहती की, आप भारत से वापिस आयेगे। अच्छा है तो आप मेरी और अनुज की शादी में भी शामिल होना। तभी आध्या वहा आ जाती है, जहा अनुपमा (Anupamaa) अपनी भावनाओ को काबू में नही रख पाती है और उसे अपने सिने से लगाकर भावुक हो जाती है।

यह भी पढ़े: Anupamaa: अनु और अनुज एक दुसरे के लिए भावुक; देविक उन्हें फिर से मिलाने के लिए श्रुति को निकाल फेकेगी

खेर, यह देखना काफी दिलचस्प होगा की वनराज डिम्पी और टीटू की शादी में क्या समस्या पैदा करत है ?

आपको क्या लगता है क्या अनुपमा(Anupamaa) डिम्पी और टीटू की शादी सफलता पूर्वक करवा पायेगी ? अपना विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरुर साँझा करे।

5G की दुनिया में Samsung का नया 50MP सेल्फी कैमरा वाला फोन एंट्री कर चूका है; फोन के लुक पर एक नजर डाले

2
Samsung ने अपना नया Samsung Galaxy F55 5G फोन भारतीय बाजार में लोंच कर दिया है, जिसमे आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बेटरी देखने को मिलेगी।

Samsung ने अपना नया धासु स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को भारतीय बाजार में लोंच कर दिया है। कम्पनी ने इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC और 5,000mAh की बड़ी बेटरी के साथ मार्किट में पेश किया है। सैमसंग के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जायेगा। इसके साथ ही आपको बता दू इस फोन में आपको दो कलर्स मिल जायेगे। कम्पनी के दावे के अनुसार सैमसंग के ये फोन भारतीय मार्किट में सबसे हल्का और सबसे पतला लेदर फ़ोन है। इस में आपको खुबसुरत सेल्फी के लिए 50MP का फर्ट कैमरा मिल जायेगा।

Samsung Galaxy F55 5G Specification और फीचर्स

सैमसंग के इस फोन Galaxy F55 5G के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 6.55-इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिल जाएगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करने की क्षमता रखती है, इसके साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा जो गेमिंग के लिए भी शानदार है और इसमें 12GB रैम के साथ 1TB माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट मिल जायेगा।

सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर कार्य करता है। इसमें आपको 5,000mAh की दमदार बेटरी मिल जाएगी, जिसके साथ 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर इसके कैमरा के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिल जायेगा जिसके साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको सुंदर सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा।

Samsung Galaxy F55 5G की भारत बाजार में कीमत

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत के बारे में बात की जाये तो आपको बता दू इसमें आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलेगा जो क्रमशः 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB और इनकी कीमत के बारे में बात की जाये तो ये भारतीय बाजार में क्रमशः 26,999 रु, 29,999 रुपये और 32,999 रुपये में बेचे जायेगे।

सैमसंग गैलेक्सी कौन सी सीरीज सबसे अच्छी है

Samsung Galaxy F55 5G फोन सैमसंग के सबसे बेहतरीन फोन सीरीज में से एक है जो हाल ही में लोंच हुआ है, जो आपके लिए एक बेहतरी विकल्प हो सकता है।

Hyundai बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है अपनी 3 नई कार, तीनो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे

2
Hyundai: हुंडई बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी 3 नई कार पेश करने वाली है, जो निश्चिय रूप से मारुती को प्रभावित करेगी, आने वाली कार क्रमशः हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट, हुंडई क्रेटा इवी और न्यू हुंडई वेन्यु है।

भारतीय मार्केट में हुंडई (Hyundai) की कार काफी पसंद की जाती है। आपको बता दू भारतीय बाजार में मारुती के बाद सबसे अधिक हुंडई की कार पसंद की जाती है। हुंडई की सबसे अधिक पसदं की जाने वाली गाडियों में से एक क्रेटा है। हुंडई की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जनवरी में फेसलिफ्ट वर्जन को लोंच करने के बाद अब तक एक लाख से भी अधिक यूनिट बुकिंग हो चुकी है। अब हुंडई अपने पोपुलरती को और अधिक बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में चार नई SUV लोंच करने की तेयारी कर रहा है। तो आइये हुंडई की आने वाले नई SUV के बारे में अधिक जानते है।

Hyundai Tucson Facelift 2024 India

हुंडई ने लास्ट ईयर अपनी पोपुलर एसयूवी एक्सन को अपडेट कर ग्लोबल मार्केट में लोंच किया था। अब सूत्रों का कहना है की हुंडई इस साल लास्ट या फिर 2025 की शुरुआत में हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट में लोंच कर सकती है। इसके साथ ही आपको बता दू टकसन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले है।

Hyundai Creta Ev (launch date in india)

हुंडई की पंसदीदा कार में से एक क्रेटा भी है, जो मार्केट में सफल रही है। अब कम्पनी बहुत जल्द क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लोंच करने वाली है। आने वाली हुंडई क्रेटा EV को कम्पनी 2025 की शुरुआत के साथ भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। सूत्रों का कहना है की आने वाले क्रेटा इवी सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज तय करने की क्षमता रखेगी।

हुंडई क्रेटा की कीमत क्या है

अगर मार्केट में मौजूदा हुंडई क्रेता की कीमत के बारे में बात की जाये तो आपको बता दू, इसकी कीमत की शुरुआत 11.00 लाख रूपये से शुरू होकर 20.15 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है

Hyundai Venue New Model

हुंडई की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाडियों में से एक हुंडई वेन्यु भी है। अब सूत्रों के अनुसार कम्पनी बहुत जल्द हुंडई वेन्यु को अपडेट कर भारतीय मार्केट में लोंच करने वाली है। सूत्रों के अनुसार कम्पनी अगले साल तक इस कार को मार्केट में पेश कर सकती है, इसके अलावा सूत्रों का कहना है की नई वेन्यु के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

अगर आप आने वाले दिनों में किसी किसी नई बजट वाली कार का प्लान बना रहे है तो इन गाडियों में से आपके लिए कोई एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जो निश्चिय रूप से काफी शानदार कार होगी।