मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50) सीरीज के फोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुश खबरी है। बता दू, पहले कम्पनी इसे 25 जून को सिर्फ चीन में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब कम्पनी इसे ग्लोबल मार्केट भी 25 जून को ही लॉन्च करेगी। इस सीरिज में दो फोन होगे Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra तो आइये दोनों ही फ़ोनों के फीचर्स क बारे में जानते है।
Motorola Razr 50 सीरीज के फीचर्स
मोटोरोला रेजर 50 में आपको 6.9 इंच का इनर OLED डिस्प्ले मिलेगा जो 1272×1080 रेजॉलूशन के साथ होगा। कम्पनी इस फोन को 8 जीबी से 18जीबी तक की रेम के साथ लोंच करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें 3800mAh की बेटरी मिल सकती है।
यह भी पढ़े: Google Pixel 7 Pro पर 25% का डिस्काउंट; बैंक ऑफर के साथ और भी सस्ता हो जायेगा
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर्स
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9 इंच के कवर OLED डिस्प्ले मिल सकती है और प्रोसेसर के रूप में इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा हॉग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें 4200mAh की बेटरी 33 वॉट के चार्जर के साथ हो सकती है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.