Friday, November 22, 2024

Maruti की इस 7 सीटर कार ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया; जाने ऐसा क्या खास है इस कार में

Maruti Suzuki Ertiga ने बिक्री के मामले में महिंदर स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया है। अर्टिगा 26.1kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

अवश्य पढ़े
Rahul Mahariya
Rahul Mahariyahttps://zeeujala.com
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.
Maruti Suzuki Ertiga

भारतीय मार्केट में मारुती की 7-सीटर Maruti Suzuki Ertiga को काफी पसदं किया जाता है ,जिसने मई, 2024 में बिक्री के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया। बता दे, अर्टिगा ने 32% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 13,893 यूनिट की बिक्री की है। हालाँकि अर्टिगा एक्सपोर्ट के मामले में पिछड़ रही है, जहा पिछले महीने 68.08% की सालाना गिरावट के साथ 798 यूनिट कार ही एक्सपोर्ट की है। जबकि पिछले साल इसकी संख्या 2,500 यूनिट थी। तो आइये Maruti Suzuki Ertiga के बारे में अधिक जानते है।

Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स

जेस की हम जानते है की मारुती की कार शानदार फीचर्स के साथ आती है। अगर मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसके इंटीरियर में, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का स्पॉट, 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जेसे फीचर्स आते है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए एबीएस टेक्नोलॉजी, डुअल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स दिए गये है। जो इसको पूरी सुरक्षा प्रदान करते है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा का इंजन कैसा आता है

जैसा की हम जानते है की मारुती की कार काफी दमदार इंजन के साथ आती है। अगर अर्टिगा के इंजन के बारे में बात की जाये तो इसमें 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमे 103bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 136.8Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता है। जबकि CNG वर्जन में यह 88bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क उत्पन कर सकती है।

यह भी पढ़े: Skoda की ये कार ग्राहकों के लिए तरस रही है; जानकर हेरानी होगी इस कार को सेफ्टी के लिए 5-स्टार मिले हुए है

मारुति सुजुकी अर्टिगा का माइलेज कितना है

मारुति सुजुकी अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल में पैट्रोल मैनुअल तक का, पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20.3kmpl तक का और सीएनजी वर्जन में 26.1kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत कितनी है

बता दे, मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत की शुरुआत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये तक जाती है। अपनी जानकारी के लिए बता दू ये कीमत एक्स-शोरूम की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबर

Alia Bhatt and Shah Rukh Khan Celebrate Two Years of ‘Darlings’

Alia Bhatt and Shah Rukh Khan celebrate two years of their film "Darlings." Alia shares Shah Rukh's endearing message and reflects on her journey as a producer. Both actors have exciting new projects on the horizon.

इस तरह के और लेख

Maruti Suzuki Ertiga ने बिक्री के मामले में महिंदर स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया है। अर्टिगा 26.1kmpl तक का माइलेज दे सकती है।Maruti की इस 7 सीटर कार ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया; जाने ऐसा क्या खास है इस कार में