महिंद्रा की कार को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। जब से कम्पनी ने महिंद्रा थार का नया वर्जन, XUV700 और स्कॉर्पियो एन के लॉन्च के बाद कम्पनी एक अलग ही उचाई पर चली गई है। इसमें XUV700 का एक विशेष स्थान है। अपनी लॉन्च के बाद एसयूवी 200,000 यूनिट का उत्पादन कर चुकी है। XUV700 को इस मिल का पत्थर हासिल करने में 33 महीने का समय लगा है। कम्पनी ने इस एसयूवी में दो नई रंग डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना के साथ भी पेश कर दिया है।
Mahindra XUV700 के फीचर्स
जैसा की हम जानते है की महिंद्रा की कार काफी शानदार फीचर्स के साथ आती है। अगर Mahindra XUV700 के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें, 26.03 सेमी का ट्विन-स्क्रीन सेटअपएलेक्सा बिल्ट-इन फंक्शनलिटी, लेवल 2 ADAS, पावर ड्राइवर सीट, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जेसे कई शानदार फीचर्स आते है तो इस कार को एक शानदार कार बनाते है।
इसके अलावा इसमें सेफ्टी के तोर पर सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जेसे कई सेफ्टी आते है। बता दे, XUV700 को ग्लोबल NCAP से सेल्फी के लिए 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है।
Mahindra XUV700 का इंजन
अगर Mahindra XUV700 के इंजन के बार में बात की जाये तो बता दू, ये एसयूवी दो इंजन के साथ आती है, पहला 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल है, जिसमे 97bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता है और दूसरा 2.2-लीटर mStallion डीजल इंजन है, जिसमे 182 bhp और 450 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता है। दोनों ही इंजनो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आते है।
यह भी पढ़े: मार्केट में धूम मचाने आ गई Hyundai Creta EV; जाने क्या खास है इसमें
महिंद्रा xuv700 की कीमत क्या है?
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.