जीप (Jeep) की कम्पास (Compass ) की कीमत में एक बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली। बता दे कम्पनी ने कम्पास के बेस वैरिएंट की कीमत में 1.70 लाख रुपए कम कर दिये है। पहले इस एसयूवी की कीमत 20.69 लाख रुपए थी, जो अब कम्पनी ने 18.99 लाख रुपए कर दी है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 32.41 लाख रुपए कर दी गई है।
जीप कम्पास का इंजन (jeep compass mileage & engine)
बात करे कम्पास के इंजन की तो ये कार 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसमे 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क उत्पन करने की क्षमता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें आपको फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन मिल जायेगे और ये कार 17 km/l तक का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़े: टाटा (Tata) अपनी इस कार पर दे रहा है विशेष छूट; आज ही इस खुबसुरत कार को अपना बनाये
जीप कम्पास के फीचर्स
कम्पास के फीचर्स क बारे में बात की जाये तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इसके अलावा वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, डुल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे तगड़े फीचर्स मिल जाते है।
यह भी पढ़े: मारुति (Maruti ) इस 7-सीटर कार पर मिल रही है 30,000 रुपये की छुट; अभी खरीदने पर होगा आपका खूब फायदा
जीप कम्पास के सेफ्टी फीचर्स
अगर कम्पास के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट, ADAS, जेसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।
जीप कम्पास की कीमत क्या है
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.