ऐपल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस आज शुरू होने जा रहा है। जहा कम्पनी IOS 18 और अपनी अडवांस एआई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी साँझा कर सकती है। ब्लूमबर्ग के अनुसार नया ओएस फ़ास्ट प्रोसेसिंग और बेहतर प्राइवेसी के स्थ आईफोन्स के चिप पर ऑन-डिवाइस काम करेगा। नये ओएस कुछ एआई सर्विस ऐसी होने वाली है जो क्लाउड कम्प्यूटिंग पर कार्य करेगी। अगर आपके पास पुराना आईफोन (iPhone) है तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नये एआई फीचर्स इन आईफोन (iPhone) को स्पॉट नही करेगा
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के एआई फीचर्स आईफ़ोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आने वाले 16 लाइनअप में देखेगे को मिलेगा। पुराने फोन नये एआई फीचर्स को स्पॉट नही करेगे। इसके अलावा इपड्स (iPads) और मस्स (Macs) के लिए भी अम1 चिप की जरूरत हो सकती है। अनुमान लगाया है जा रहा है की कम्पनी आने वाले महीने में IOS 18 के साथ आईफोन 16 (iPhone 16) को लोंच कर सकती है।
ओएस के नये एआई फीचर
इसके अलावा रिपोर्ट में ओएस के कुछ एआई फीचर्स के बारे में बात की गई है। जहा कहा गया है की कम्पनी IOS 18 में कॉन्टेंट समराइजेशन भी ऑफर करने वाली है। इसके अलावा नये ओएस में नया केच-अप फीचर मिलने वाला है, जो उपयोग करता है को मिस नोटिफिकेशन्स की जानकारी प्रदान करेगा। इसमें रिप्लाइ सजेशन फीचर कमाल का होने वाला है जो ईमेल और टेक्स्ट के डीटेल रिप्लाइ को अपने आप जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़े: सैमसंग (Samsung) और मोटोरोला (Motorola) के ये फोन हुए सस्ते; 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगा 10% कैशबैक
बहुत जल्द कम्पनी सीरी को एक बहुत बड़ा अपग्रेड देखने को मिलने वाला है। नया ओएस फोन में इंस्टॉल होने के बाद यूजर सीरी के ईमेल डिलीट करने के लिए फोटो एडिट करने के लिए बोल सकेगा। ऐपल का Xcode माइक्रोसॉफ्ट के GitHub Copilot को टक्कर देने वाला है। इसके अलावा कम्पनी बहुत जल्द मेल ऐप में भी एआई फीचर को लेकर आने वाली है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.