जेसा की हम जानते है की मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की मांग काफी बढ़ रही है। ग्राहकों की इस नजर को ध्यान में रखते हुए Hyundai अपनी Inster को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तेयार कर रही है, जो निश्चिय रूप से मार्केट में Tata Punch Ev को टक्कर देगी। तो आइये आने वाली Hyundai Inster EV के फीचर्स और रेंज के बारे में जानते है।
Hyundai Inster EV 2024 के फीचर्स
अगर Inster EV के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें इंटीरियर में, नेविगेशन के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग डॉक जेसे सुविधा दी जाएगी। इनस्टर के स्टीयरिंग व्हील बॉस पर ग्राफिक्स के साथ कार की हाई-टेक छवि को और अधिक मजबूत किया जायेगा। इसके अलावा इसमें कस्टम करने के लिए अनुकूलन योग्य ऊपरी दरवाजे ट्रिम गार्निश भी हो सकता है।
Hyundai Inster EV 2024 की रेंज
अगर हुंडई इनस्टर की बेटरी के बारे में बात की जाये तो इसमें 42 kWh की बेटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज पर 355 किमी तक की रेंज तय कर सकती है। और ये DC हाई-पावर चार्जिंग से 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी।
यह भी पढ़े: Mahindra XUV700 ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोडा; इस मोक पर कम्पनी ने दो नये कलर और लॉन्च किये
Hyundai Inster EV 2024 की कीमत क्या होगी
हुंडई इनस्टर EV की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी खबर सामने नही आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत मोजुदा मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.