हीरो (Hero) को अपनी नंबर-1 मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। आपको बता दू हीरो को जिनता पसदं बाइक के लिए करते है, उतना ही कम स्कूटर के लिए करते है। इस मामले में हौंडा तिविएस का दबदबा अच्छा है। ऐसे में हीरो इनको टक्कर देने के लिए अपना डेस्टिनी 125 (Destini 125) को अपडेट कर फिर से लॉन्च करने वाला है। जहा कम्पन इस स्कूटर में काफी बदलाव करने वाली है। इस अपडेट का एक ही उदेश्य है, अपनी पोजीशन को मजबूत करना।
नई हीरो डेस्टिनी 125 (New Hero Destini 125) में क्या खास होगा
कम्पनी अपनी नई डेस्टिनी की डिजाइन में थोडा चेंज करेगी। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक भी आ सकते है। नई डेस्टिनी को दुबारा से डिजाइन किया गया बॉडीवर्क मिलेगा। वही इसमें, हाइलाइट्स मिरर, साइड पैनल और टेललाइट्स मिलेगे। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप, पिलियन बैकरेस्ट के साथ एक रियर ग्रैबरेल, एलॉय व्हील दिए जायेगे। इसके अलावा इसमें न्येया कलर ब्लैक पर्ल भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कहा जा रहा है की इसकी कीमत मोजुदा मॉडल से अधिक हो सकती है।
यह भी पढ़े: Bajaj ने राजमार्ग मंत्री को CNG बाइक की लॉन्चिंग के लिए आमंत्रित किया; इस दिन होगी लॉन्च।
नई हीरो डेस्टिनी का इंजन
अगर नई हीरो डेस्टिनी 125 के इंजन के बारे में बात की जाये तो इसमें मोजुदा मॉडल के जेसा ही 124.6cc, सिंगल- सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमे 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क उत्पन करने की क्षमता होगी और इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। जो भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस, TVS जुपिटर स्कूटर को टक्कर देगा।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.