Xiaomi 14 CIVI फोन 12 जून को लोंच होने वाला है, जिसके फीचर्स फ्लिप्कार्ट पर पहले ही सामने आ गये है, जिससे पता चलता है की इस फोन में पाच कैमरे होगे और इसमें 4,700mAh की बेटरी होगी।
Xiaomi इस महीने 12 जून को अपना नया स्मार्ट फोन Xiaomi 14 CIVI को लोंच करने वाला है। उम्मदी की जा रही है की इस फोन में स्टेंडर्ड कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। हालाँकि अब फ्लिप्कार्ट ने इस आने वाले फोन के फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है, जहा लोगो को पता चल गया है की इस फोन में क्या क्या फीचर्स होगे। तो आइये इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते है।
Xiaomi 14 Civi के फीचर्स
फ्लिप्कार्ट के अनुसार इस फोन का मुख्य कैमरा 25mm सिनेमैटिक HDR सपोर्ट के साथ Leica का 50MP Summilux लेंस है। इसके साथ इसमें 2x ज़ूम वाला Leica 50MP 50mm पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस कैमरा और 15mm 120-डिग्री व्यू फील्ड वाला Leica 12MP अल्ट्रावाइड स्नैपर कैमरा है। वही, फ्रंट में आपको इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जहा इसमें आपको AI टच-अप के साथ दो 32MP के कैमरे मिलेगे, जिसमे ज़ूम स्मूथ रिकॉर्डिंग के साथ 4K क्वालिटी का फीचर भी मिलेगा।
यह भी पढ़े: Samsung का ये शानदार 5G फोन हुआ सस्ता; अभी खरीदने पर मिलेगा कैशबैक भी
Xiaomi के इस फोन में आपको क्वाड-कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश, HDR10+, डॉल्बी विज़न और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ होगी। इसके अलावा इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC, हाइपरओएस सॉफ्टवेयर मिलेगा। अगर इसका बेटरी बैकअप देखा जाये तो इसमें आपको 4,700mAh की दमदार बेटरी मिलेगी, जिसके साथ आपको 67W का फ़ास्ट चार्जिंग स्पॉट मिलेगा।
Xiaomi 14 CIVI की कीमत के बारे में
कहा जा रहा है की Xiaomi का ये फोन Xiaomi Civi 4 Pro वर्जन हो सकता है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये के आस पास शुरू हो सकती है। हालाँकि अभी तक इसकी वास्तव कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नही आई है।
यह भी पढ़े: Redmi A3x Review: मात्र 5,700 रूपये की कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन; जाने क्या खास मिलेगा इसमें
भारत में शाओमी 14 सिवी कब लॉन्च होगा
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.
[…] […]