ऐपल नें कल (10 जून) को अपना नया ओएस IOS 18 को लोंच कर दिया है। कम्पनी ने नये iOS में ChatGPT को लाने के लिए OpenAl के साथ हाथ मिलाया है। साल के अंत तक iPhone, iPad और Mac यूजर iOS 18, iPadOS18 और macOS Sequoia में फिर चैटजीपीटी उपयोग करने को मिलेगा। ऐपल अपने नए ओएस को लेकरकाफी उत्साहित है, लेकिन एलोन मुश्क इसके लिए खतरा बन रहा है।
Elon Musk ने ऐपल डिवाइसेज पर बैन लगाया
मस्क ने कहा, वह टेस्ला, X, SpaceX और स्टारलिंक के ऑफिस में ऐपपरल डिवाइसेज के यूज पर बेन लगा सकता है। मस्क ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर एक पोस्ट साँझा करते हुए लिखा, “अगर ऐपल ओएस लेवल पर ओपन एआई को इंटीग्रेट करता है, तो उनकी कंपनियों में ऐपल डिवाइसेज को बैन कर दिया जाएगा।”
मस्क की कम्पनी में कोई भी विजिटर्स आईफोन के साथ नही आ सकता
मस्क ने कहा उनकी कम्पनी में आने वाले विजिटर्स को भी अपने आईफोन सिक्योरिटी में जमा कराने होगे। जहा मस्क इन फ़ोनों को फैराडे केज में रखेगा जो एक एक लोकर जेसा ही होता है, जो इलेक्ट्रोमैग्नेबना फील्ड को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है।
ऐपल खुद का एआई नही बना सकता
मस्क ऐपल और ओपनएआई की दोस्ती से ज्यादा खुश नही है। और उन्होंने कहा ऐपल इतना स्मार्टफोन नही है की वह खुद का एआई। इसके अलावा उन्होंने कहा की ऐपल खुद का एआई नही बना सकता, लेकिन वह एआई यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगा।
मस्क ने ऐपल को लेकर शेयर किया मीम
मस्क ने ऐपल को लेकर एक तगड़ा मीम शेयर किया, जिसमे देखा जा सकता है की एक कपल नारियल पानी पीते दिख रह है, जहा नारियल का नाम आईफोन है और उसका डाटा डेटा ऐपल से ओपनएआई के पास जा रहा है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.