Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV कोना EV को बंद कर दिया है और इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। अब कम्पनी इसके बचे हुए स्टॉक को खत्म करना चाहती है। जिन डीलरों के पास हुंडई कोना EV की यूनिट बची हुई है वह इसे सेल कर रहे है। कम्पनी इस महीने (जुलाई) में Hyundai Kona EV पर 2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट का ऑफर दे रही है। बता देम मई में इस कार पर चार लखा रूपये का केश डिस्काउंट मिल रहा था। बता दे इसकी कीमत की शुरुआत 23.84 लाख रुपए से होती है।
भारतीय मार्केट में कोना EV हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जहा कम्पनी ने इसी 2019 में लॉन्च किया था, तब से लेकर अब तक कम्पनी ने इसका एक भी अपडेट लॉन्च नहीं किया है। पिछले काफी समय से कार की सेल बिलकुल डाउन है। लाखो के केश बैक के बाद भी इसको कोई लाभ नहीं हो रहा है।
Hyundai Kona EV के फीचर्स
अगर कोना EV के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें कम्पनी ने दो बैटरी 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन दिया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह एक बार फूल चार्ज होने के बाद 490 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए है।
कोना EV के फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। इसके अलावा कोना ईवी में आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स आते है। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी आता है।
कोना EV में सेफ्टी फीचर्स के तोर पर, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, ADAS, हाई बीम असिस्ट, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
यह भी पढ़े: Mahindra XUV 700 को टक्कर देने वाली 3 सबसे दमदार कार; जाने क्या खास है इन गाडियों में
हुंडई कोना ईवी कब उपलब्ध होगी
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.