अगर आप इन दिनों किसी नई कार खरीदने का विचार कर रहे है तो बता दू, Maruti Suzuki अपनी Grand Vitara पर 14 हजार से 1.04 लाख रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जो अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग है। बता दे, यह डिस्काउंट अलग अलग शहरों में अलग हो सकता है। इसके साथ ही बता दे, यह ऑफर 30 जून तक ही रहेगा।
Maruti Suzuki Grand Vitara तीन इंजन के साथ आती है पहला माइल्ड-हाइब्रिड इंजन, दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और तीसरा सीएनजी इंजन। सीएनजी मॉडल पर 14,000 तक की छुट मिल रही है। सिग्मा वेरिएंट्स पर 34,000 रूपये की छुट मिल रही है और अन्य वेरिएंट्स पर 64,000 रूपये की छुट मिल रही है।
Maruti Grand Vitara का इंजन
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 91 bhp की अधिकतम पावर और 122 Nm का टॉर्क उत्पन करने की क्षमता रखता है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 103 bhp की अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता रखता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। और सीएनजी इंजन के साथ कोई भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नही दिया गया है।
Maruti Grand Vitara की कीमत क्या है
ग्रैंड विटारा की कीमत की शुरुआत 10.99 लाख से 19.93 लाख रूपये तक जाती है। बता दे यह एक्स-शोरूम की कीमत है। और ये कार Hyundai Creta, Kia Seltos, Citroen C3 Aircross जेसी कार को टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़े: Hyundai की ये कार एक ग्राहक के लिए भी तरस रही है; कम्पनी इसे अपनी वेबसाइट से भी बहार करने वाली है
मारुति ग्रैंड विटारा कितने सीटर
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.