मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग काफी बढ़ रही है, जहा ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पसदं करते है। बात जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की आती है तो सबसे पहले ओला का नाम लिया जाता है। बता दे, अब BMW भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम BMW CE 04 होगा। इस स्कूटर को 24, जुलाई को लॉन्च किया जायेगा, हालाँकि अभी तक कम्पनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में कोई भी खबर सामने नही आई है। तो आइये बीएमडब्ल्यू CE 04 के बारे में अधिक जानते है।
BMW CE 04 स्कूटर की रेंज कितनी होगी
बीएमडब्ल्यू CE 04 स्कूटर 8.9 kWh की बेटरी के साथ आएगा, जिसमे 42 bhp की अधिकतम पावर और 62Nm का पीक टॉर्क उत्पन करने की क्षमता होगी। और इस स्कूटर की अधिकतम रेंज 130 किमी होगी और ये 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दोडेगा। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच की हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले भी मिलेगा।
BMW CE 04 के फीचर्स
अगर बीएमडब्ल्यू CE 04 स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें LED हेडलाइट्स, कीलेस एक्सेस, BMW Motorrad कनेक्टेड टेक, तीन राइड मोड, ASC और डुअल चैनल ABS, रियर मोनो-शॉक, बेल्ट- ड्राइव, स्कूटर के हार्डवेयर कंपोनेंटरी में 35 मिमी फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल डिस्क सेटअप और रियर में सिंगल डिस्क, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म जेसे कई फीचर्स देखने को मिलेगे।
यह भी पढ़े: Maruti की इस 7 सीटर कार ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया; जाने ऐसा क्या खास है इस कार में
BMW CE 04 की कीमत क्या होगी
carandbike की रपोर्ट के अनुसार बीएमडब्ल्यू CE 04 की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालाँकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नही आई है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.