Thursday, February 20, 2025

Best 5 Fashion Designing Colleges In India: 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए इन कॉलेज में दाखिला ले; कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया जाने

Best 5 Fashion Designing Colleges In India: 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में करियर बनाने वाले छात्रों को यहा पर भारत की टॉप 5 कॉलेज के बारे में बताया गया है, जिसमे प्रवेश लेकर आप अपना करियर बना सकते है।

अवश्य पढ़े
Rahul Mahariya
Rahul Mahariyahttps://zeeujala.com
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.
Fashion Designing College In India

भारत में लगभग सभी राज्यों में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। अब 12वीं पास छात्र अपने करियर में आगे बढने के लिए सबसे अच्छी पढाई की खोज कर रहे है, जहा कुछ छात्र मेडिकल, तो कुछ इंजीनियरिंग की फिल्ड में जा रहे है। कुछ छात्र 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) में करियर बनाने के लिए भी इस फिल्ड में आगे बढ़ते है। अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने का सोच रहे है और आप किसी अच्छी कॉलेज की तलाश कर रहे है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज हम आपको भारत की टॉप फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में बतायेगे

भारत की टॉप फैशन डिजाइनिंग कॉलेज (Fashion Designing Colleges In India)

1. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी। स्थापना के पहले वर्ष के दोरान इसके पास फेशन डिजाइन का केवल एक ही प्रोग्राम था। प्रारम्भिक वर्षों में संस्थान ने केवल दो कमरों में फेशन डिजाइन शुरू किया था और यह पूर्णतह विकशित 1994 में हुई थी। इस कॉलेज को दा बेस्ट फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट इन इंडिया भी कहा जाता है।

कोर्स:- इस कॉलेज में 4 सालो के BDes , BFTech, MDes, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज कर सकते है।

प्रवेश प्रक्रिया:-

UG कोर्सेज में NIFT एंट्रेंस एग्जाम के जरिये प्रवेश ले सकते है और PG कोर्सेज में क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) प्रवेश ले सकते है। MFM और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए केवल जनरल एबिलिटी टेस्ट GAT देना होता है।

आवेदन प्रक्रिया 2024:-

  • सबसे पहले वांछित पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड सत्यापित करे।
  • कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करे।
  • प्रवेश प्रतिया के लिए निफ्ट आवेदन विंडो खुलने का इंतजार करे।
  • आवेदन पत्र के सभी अनुभागो को पूरा करे।
  • अंत में भरा हुआ आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करवाए।

2. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई कॉलेज की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। इस कॉलेज में आपको एक मजबूत संकाय, उघोग कनेक्शन और जीवंत परिसर देखने को मिलेगा, जो इसे एक महत्वाकांक्षी फैशन डिजाइनरों के लिए एक शीर्ष विकल्प बनाता है। इस कॉलेज में आपको फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन और फैशन कम्युनिकेशन जैसे 6 डिपार्टमेंट्स मिलेगे।

कोर्स:- उपर बताये गये सभी डिपार्टमेंट्स से आप UG और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज कर पायेगे। इसके अलावा आप फैशन फिट एंड स्टाइल और फैशन आंत्रप्रेन्योरशिप में डिप्लोमा, फैशन क्लोदिंग टेक्नोलॉजी, लक्जरी प्रोडक्ट डिजाइन, कंटेम्पप्री ब्राइडल ट्रसो, क्रिएटिव पैटर्न मेकिंग, कॉस्टयूम स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी- फिल्म, फैशन एंड रिटेल और UI/UX डिजाइन जैसे कोर्स कर सकते है।

प्रवेश प्रक्रिया:- इसमें प्रवेश के लिए आपको NIFTEE UG और NIFTEE PG एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और आप डिप्लोमा और कंटीन्यूइंग एजुकेशन में 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद भी इसमें प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते है।

आवेदन प्रक्रिया:-

  • प्रवेश के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में भरे।
  • आवेदन पत्र के सभी अनुभागो को पूरा करे।
  • भविष्य में प्रवेश प्रतिकिया के लिए फॉर्म का सारा विवरण सम्भाल कर रखे।
Fashion Designing College, Mumbai (NIFT)

3. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर है। इस कॉलेज की स्थापना 1986 में हुई थी। इस कॉलेज में आपको फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, लेदर डिजाइन, निटवियर डिजाइन, डिजाइन स्पेस, फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज जैसे 8 डिपार्टमेंट्स मिलेगे।

कोर्स:- इन डिपार्टमेंट्स से आप BDes, BFT और फैशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और डिजाइन में मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला ले सकते है।

प्रवेश प्रक्रिया:- इसमें प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं के बाद UG कोर्सेज में NIFT एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और ग्रेजुएशन के बाद NIFT PG एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

Fashion Designing College gandhinagar

4. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई की स्थापना 1995 में हुई थी। दो दशकों से अधिक की यात्रा पूरी कर संस्था ने फेशन डिजाइन का एक आदर्श मंच स्थापित किया है। यहा आपको फैशन डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन, लेदर डिजाइन, निटवियर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन मैनेजमेंट जैसे 8 डिपार्टमेंट्स मिलेगे।

कोर्स:- इस संस्था से आप फैशन डिजाइन, बैचलर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट जेसे कोर्स कर सकते है।

प्रवेश प्रक्रिया:- इसमें प्रवेश के लिए 12वीं के बाद UG कोर्सेज में NIFT एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और ग्रेजुएशन के बाद NIFT PG एंट्रेंस एग्जाम देकर आप इसमें प्रवेश ले सकते है।

5. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। इस संस्था को निफ्ट हैदराबाद के नाम से भी जाना जाता है जो हैदराबाद आईटी हब के केंद्र माधापुर में स्थित है। इस संस्था में आपको फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, लेदर डिजाइन जैसे कुल 9 डिपार्टमेंट्स देखने को मिलेगे।

कोर्स:- यहा से आप 4 साल की अवधि का बी. डेस कोर्स और 2 साल की अवधि का एमएफएम कोर्स कर सकते है। इसके अलावा फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन मैनेजमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी जेसे कोर्स कर सकते है। इन सब के अलावा आप यहा से PhD और कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम और ब्रिज कोर्स में भी एडमिशन ले सकते है।

प्रवेश प्रक्रिया:- इस संस्था में प्रवेश के लिए आपको 12वीं के बाद NIFT एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा और ग्रेजुएशन के बाद आपको NIFT PG का एग्जाम पास करना होगा उसके बाद ही आप इसमें प्रवेश ले पायेगे।

आवेदन प्रक्रिया:-

  • प्रवेस पाने वाले इच्छुक को ऑनलाइन सभी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • निफ्ट हैदराबाद आवेदन पत्र शुल्क 3000 रुपये (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये) का भुगतना करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद आपको प्रवेश पत्र मिलेगा।
  • अन्तः सभी यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए निफ्ट प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • निफ्ट प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर पाठ्यक्रम विशेषज्ञता दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबर

Alia Bhatt and Shah Rukh Khan Celebrate Two Years of ‘Darlings’

Alia Bhatt and Shah Rukh Khan celebrate two years of their film "Darlings." Alia shares Shah Rukh's endearing message and reflects on her journey as a producer. Both actors have exciting new projects on the horizon.

इस तरह के और लेख