बजाज मोटर्स ने अलगे महीने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के लॉन्च के लिए आमंत्रण भेजने शुरू कर दिए है। बता दे, पहले खरब थी के कम्पनी इस Bajaj CNG बाइक को 17 जुलाई को लॉन्च करेगी। हालाँकि अब इसे 5 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जायेगा। सूत्रों से पता चलता है की Bajaj CNG बाइक की लॉन्चिंग राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्तिथि में होगी। आने वाली बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होगी उम्मीद करते है ये ग्राहकों के लिए लाभकारी होगी।
टीचर इमेज में बाइक एक सीएनजी टैंक कैप नजर आ रही है। उम्मीद की रही है की बाइक म पेट्रोल ओए सीएनजी टेंक के साथ होगी। कम्पनी इसमें दो फ्यूल ऑप्शन पेश करेगे। अब देखना यह की किश ऑप्शन के साथ कम्पनी कीमत किय रखती है।
यह भी पढ़े: टाटा (Tata) ने बरसाया कहर; इन इलेक्ट्रिक गडियो को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
आने वाली सीएनजी बाइक का कोडनेम ‘ब्रुज़र’ है। हालाँकि इसे लॉन्च पर अलग नाम भी मिल सकता है। कहा जा रहा है की ये शॉर्टलिस्टेड नेमप्लेट हो सकता है। बता दे Bajaj का कहना है की सीएनजी बाइक पेट्रोल की बाइक से 50 प्रतिशत कम की लगात में चलेगी।
यह भी पड़े: Tata Nexon पर मिल रहा है एक लाख रूपये तक का डिस्काउंट;ऑफर सिमित समय के लिए है, अभी इसका फायदा उठाये
आज तक चोर और थ्री व्हीलर सीएनजी में देखने को मिले थे। लेकिन अब बजाज पहली सीएनजी बाइक पेश कर इतिहास बनाने जा रही है। कंपनी 100- 150cc में कम्यूटर सेगमेंट को टारगेट कर सकती है। आने वाली बाइक कम्पनी को निश्चिय रूप से नई रेंज तक लेकर जाएगी।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.