जेसा की हम जानते है की रेड्मी ने Redmi Note 13 की नई सीरिज Redmi Note 13 Pro को 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया था, जहा कम्पनी ने इस फोन को तीन कलर के साथ लॉन्च किया था। अब खबर सामने आ रही है की Redmi Note 13 Pro को नये ओलिव ग्रीन कलर के साथ लॉन्च किया जायेगा। अभी तक नये ओलिव ग्रीन कलर को मलेशिया में ही पेश किया गया है। इसके साथ ही बता दू इस फोन को मार्केट में काफी पसदं किया जा रहा है जहा इसे एक घटने के अन्दर 4 लाख से अधिक लोगो ने खरीदा था।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 6.67-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमे फिंगरप्रिंटभी है। और प्रोसेसर के रूप में इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और LED फ्लैश के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी है, दूसरी तरफ सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बेटरी है जिसके साथ 67W का चर्गिंस स्पॉट है।
Redmi Note 13 Pro के नए कलर की कीमत होगी
रेडमी नोट 13 प्रो 5G के लिए नये कलर ऑलिव ग्रीन की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 33,330 रुपये के आस पास हो सकती है। इसके साथ ही बता दू इसकी कीमत अलग अलग जगह अलग हो सकती है।
यह भी पढ़े: Realme 12 Pro 5G मिल रहा है बिलकुल सस्ता; अभी ऑफर का पूरा जायेगा उठाये
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी की कीमत क्या है
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.