Infinix को अपने शानदार और सस्ते स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है, जहा इसके फोन मार्केट में काफी पसदं किये जाते है। बता दू, आज इन्फिनिक्स अपना नया फोन Infinix Note 40 5G को लॉन्च करने वाली है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर्स मिलेगा जो अपनी कीमत का पहला फोन होगा। तो आइये इन्फिनिक्स के इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Infinix Note 405G के फीचर्स
जेसा की हम जानते है की Infinix के फोन तगड़े फीचर्स क साथ आते है, जिन्हें ग्राहक बहुत पसदं करते है। अगर Infinix Note 405G के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। प्रोसेसर के रूप में इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट मिलेगा।
यह भी पढ़े: Motorola की एक बहुत बड़ी घोषणा; 25 जून को करेगा अपना नया स्मार्ट फोन लॉन्च; फीचर्स पर एक नजर डाले
फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP OIS मुख्य कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP के दो अन्य कैमरा और होगा, दूसरी तरफ सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बेटरी होगी जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पॉट के साथ आएगी और ये फोन Android 14 पर आधारित XOS 14 पर कार्य करेगा।
यह भी पढ़े: वारंटी के मामले में सबसे आगे Moto; आने वाल इस फोन में 4 साल की वारंटी मिलेगी
Infinix Note 40 5G की कीमत क्या है
अगर Infinix Note 40 5G की कीमत के बारे में बात की जाये तो बता दू ये फोन फ्लिप्कार्ट पर खरीदने को मिलेगा जहा इसकी कीमत 19,999 रूपये रखी गई है। और बता दू इसके साथ एक ऑफर भी दिया जाएग जहा आप अगर एक्सिस बैंक का कार्ड यूज़ करेगे तो आपको 2,000 तक का फायदा हो सकता है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.