भारतीय मार्केट में टाटा की गाडियों को काफी पसदं किया जाता है। बता दू, अभी हाल ही में नेक्सॉन.ईवी (tata nexon ev) को सेफ्टी के लिए 5 स्टार की रेटिंग मिली है। इसके अलावा बता दू, बता दू टाटा नेक्सन अपनी सातवीं वर्षगांठ मना रहा है। जो कम्पनी 15 जून से 30 जून 2024 तक मनाएगी। इस मोक पर टाटा नेक्सन पर कम्पनी एक लाख रूपये तक की छुट दे रही है।
टाटा नेक्सन ने अपने लॉन्च के बाद 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। हालाँकि पिछले कुछ महीने में इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। सूत्रों से पता चलता है की ऐसा महिंद्रा XUV 3XO की वजह से हुआ है। कम्पनी इस गिरावट को रोकने के लिए डिस्काउंट की स्कीम पेश की है। जहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट Creative + S वेरिएंट (1 लाख रुपये की छुट) दिया जा रहा है।
टाटा नेक्सन का इंजन (Tata Nexon Engine)
जेसा की हम जानते है की टाटा की गाड़िया काफी दमदार इंजन के साथ आती है। अगर Tata Nexon के इंजन के बारे में बात की जाये तो बता दू, इसमें दो इंजन आते है, जिसमे पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन करने की क्षमता रखता है। और इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीए ट्रांसमिशन ऑप्शन आते है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन, जिसमे 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन करने की शक्ति है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन आते है।
यह भी पढ़े: टाटा (Tata) ने बरसाया कहर; इन इलेक्ट्रिक गडियो को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा नेक्सन में भी सनरूफ होगा
जेसा की हम जानते है की मार्केट में सनरूफ का चलन काफी बढ़ रहा है। महिंद्रा XUV 3XO को भी अपने शानदार सनरूफ के लिए पसदं किया जा रहा है। अब जल्द ही टाटा भी नेक्सन को सनरूफ के साथ लोंच करने वाली है।
टाटा नेक्सन की कीमत क्या है
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.