वीवो के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी पसदं किये जाते है। बता दू वीवो ने अपना नया वीवो V40 (Vivo V40) फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस फोन के बॉक्स से कम्पनी ने चार्जर हटा दिया है। जहा इसके लिए चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा।
अब वीवो भी ऐप्पल और सैमसंग के राह पर चल पड़ा है। सबसे पहले ऐप्पल ने फोन के बॉक्स से चार्जर गायब किया था। इसके बाद सैमसंग ने अपने फोन के बॉक्स से चार्जर गायब कर दिया था और अब वीवो भी अपने फोन से चार्जर गायब कर रहा है।
यूरोप में 80W चार्जिंग स्पॉट के साथ लॉन्च Vivo V40 फोन, लेकिन चार्जर अलग से लेना होगा
वीवो V40 की रैम और प्रोसेसर
वीवो V40 फोन 8GB+256GB और 12GB+512GB के साथ मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देकने को मिलेगा और ये LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज साथ आएगा। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर कार्य करेगा। इसकी डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और ये IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ उपलब्ध होगी। 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले डिस्प्ले मिलेगी जो जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगी।
यह भी पढ़े: OnePlus का 108MP कैमरा वाला फोन मिल रहा है बिलकुल सस्ता; ऑफर का फायदा अभी उठाये
Vivo V40 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल कैमरा फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़े: iQOO के इस स्मार्टफोन पर चल रहा है तगड़ा ऑफर; 2000 रूपये तक का होगा फायदा
Vivo V40 की कीमत
वीवो V40 के बेस वेरिएंट की कीमत €599 होगी जो भारतीय रूपये में 53 हजार रुपये के करीब है। फोन जुलाई में यूरोप में खरीदने के लिए मिल जायेगा और इसमें स्टेलर सिल्वर और नेबुला पर्पल दो कलर ऑप्शन मिलेगे।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.