वीवो के फोन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। बता दे, वीवो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया फोन पेश करने वाला है। सूत्रों से पता चलता है की वीवो का आने वाला फोन Vivo Y58 5G होगा। फोन में आपको निश्चिय रूप से एक चमकदार डिस्प्ले मिलेगा। फोन को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चूका है, जिसके कन्फर्म है की कम्पनी इस फोन को जल्द ही भारत मार्केट में पेश करेगी।
Vivo Y58 5G फोन भारत में कब लॉन्च होगा
सूत्रों के अनुसार Vivo Y58 5G फोन को इस महीने के अंत तक लोंच किया जा सकता है। हालाँकि अभी तक इसके लोंच की फिक्स तारीख सामने नही आई है। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रह है की आने वाले कुछ ही दिनों में फोन का आधिकारिक टीचर भी सामने आ जायेगा।
Vivo Y58 5G फोन के फीचर्स
अगर वीवो के इस आने वाले फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 6.58-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलगा और इसमें प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC का चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बेटरी मिलेगी। बात करे इसके कैमरा की तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जहा इसमें मुख्य कैमरा 50 MP का होगा और सेल्फी कैमरा 16 MP का होगा।
यह भी पढ़े: CMF Phone 1: सीएमएफ फोन 1 का नये विडियो सामने आया; फोन में ये खास फीचर होने वाला है
Vivo Y58 5G की कीमत
smartprix की रिपोट क अनुसार, वीवो के आने वाले Vivo Y58 5G फोन की कीमत ₹22,990 से शुरू हो सकती है। जिसमे 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज हो सकती है और ये फोन एंड्रॉइड v14 पर कार्य करेगा।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.