CMF Phone 1: सीएमएफ (CMF )अपना पहला स्मार्टफोन सीएमएफ फोन 1 को बहुत जल्द लोंच करने वाला है। कुक दिन पहले ही कम्पनी ने फोन के लोंच की पुष्टि की थी और अब फोन का एक विडियो सामने आ गया है, जिसमे फोन के यूनिक फीचर्स का खुलासा किया गया है। विडियो को देख उम्मीद की जा रही है की यह फोन Nothing के फोन जेसा होगा और इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
सीएमएफ फोन 1 का डायल विडियो
नथिंग सब-ब्रांड ने अपने सोशल मिडिया (ट्विस्ट) पर एक विडियो साँझा किया, जिसमे CMF Phone 1 के डायल की बात की गई है। विडियो में तीन डायल घूमते देखे जा सकते है। जिसमे दो डायल सीएमएफ बड्स 2 (CMF Buds 2) और सीएमएफ वाच प्रो 2 (CMF Watch Pro 2) के होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है की फोन का डायल मीडिया प्लेबैक और वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है।
इस कलर में आएगा फोन
विडियो में फोन का मैट ब्लैक रियर पैनल दिखाया गया है। हालाँकि पहले इसे ऑरेंज कलर के लिए तीज किया जा चूका है। इसके अलावा कम्पनी अपने स्मार्टफोन के साथ CMF Buds 2 और CMF Watch Pro 2 भी लोंच कर सकती है। इसके अलावा यह भी हो सकता है की कम्पनी अपने आने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रही हो।
यह भी पढ़े: Elon Musk ने iPhones पर लगाया बैन; ऐपल को लेकर शेयर किया
सीएमएफ फोन 1 के स्पेसिफिकेशन
सीएमएफ फोन 1में आपको 6.67-इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सेल और सेल्फी कैमरा 50-मेगापिक्सेल हो सकता है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है और इसमें 5000mAh की बेटरी हो सकती है जिसके साथ 33W का फ़ास्ट चार्जिंग स्पॉट हो सकता है।
यह भी पढ़े: सैमसंग (Samsung) के इस फोन पर 25000 रूपये की छुट मिल रही है; इससे अच्छा मोका फिर नही मिलेगा
सीएमएफ फोन 1 की कीमत (cmf phone 1 price)
एक बार कांफ्रोम हो चुकी है की इस फोन को फ्लिप्कार्ट पर सेल किया जायेगा। अगर इसकी कीमत के बारे में बात की जाये तो अनुमान लगाया जा रहा है की कम्पनी अपने इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत के साथ लोंच कर सकती है।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.