Anupamaa twist: आध्या अनुपमा की वजह से काफी ज्यादा तनाव में आ जायेगी। शो के आने वाले एपिसोड में आध्या खुद पर काबू नही रख पायेगी और आत्महत्या करने की कोशिश करेगी।
Anupamaa twist: स्टार प्लस का अनुपमा शो अपनी दिलचस्प कहानी के साथ टीवी स्क्रीन पर राज कर रहा है। शो में रूपाली गागुली और गोरव खन्ना मुख्य भूमिका में है। शो रेटिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है और शीर्ष पर राज कर रहा है। शो का मोजुदा ट्रेक डिम्पी और टीटू की शादी के इर्द गिर्द घूम रहा है।
इतना कुछ होने के बाद भी अनुपमा और अनुज एक दुसरे से प्यार करते है, लेकिन फिर भी एक साथ नही आ पा रहे है। आध्या की वजह से अनुपमा अनुज से दूर रह रही है और अपने जीवन को कोई भी मोका नही देने का विकल्प चुनती है।
जबकि आध्या में आत्मविश्वास की कमी होगी और वह इस स्थिति से निपट नही पायेगी। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब आध्या आत्महत्या करने की कोशिश करने में उतर आती है।
आध्या अनुपमा से नफरत करती है और उसे डर है की कही अनुज उसे छोड़कर अनुपमा के साथ नही चला जाये, यही वजह है की आध्या इतनी ज्यादा तनाव में है और कुछ भी सोच नही पा रही है।
इस नुकसान के निपटने में अनुज भी असमर्थ रहेगा और जिसके परिणामस्वरूप वह भी तनाव में आ जायेगा। वही दूसरी तरफ अनुपमा भी टूट जायेगी और अपने परिजनों से दूर जाने का फेसला करेगी और एक शांत जगह चुनने का फेसला करेगी।
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.