Team India Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समारोह किया गया, जहा हार्दिक पांड्या का शानदार स्वागत किया गया।
Hardik Pandya Wankhede Grand Welcome: जब भारत की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर भारत वापिस लोटी तो उनका स्वागत शानदार तरीके से किया। जिसको देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है। मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड में प्रशंसकों का सैलाब का सेलाब देखने को मिला। यहा पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियंस का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। हार्दिक पांड्या भी यहाँ मोजूद थे, जहा लोगो के दिलो में उनके लिए काफी दीवानगी थी, लेकिन कुछ समय पहले ही यहाँ उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
हार्दिक पंड्या को सालो तक याद किया जायेगा
आइपीअल के दोरान मुबई के प्रशंसक हार्दिक पांड्या से नाराज थे और उन्हें मुंबई इंडियंस टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार बताया गया था, लेकिन वही भारतीय टीम का हीरो निकला
अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से फाइनल में। उनका प्रदर्शन देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में हार्दिक का बहुत बड़ा रोल रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का आखरी ओवर न तो कभी पांड्या भूल सकता है और न ही कभी दर्शक। सूर्यकुमार का वो बाउंड्री लाइन वाला कैच जीतने बार भी देखोगे उतनी बार ही कम लगेगा। पांड्या ने वर्ल्ड कप में 11 विकेट लिए है अब उन्हें आईसीसी ने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर के रूप में चुना है।
पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत वासियों का शुक्रिया किया
मुंबई में हुए विक्ट्री परेड में हार्दिक पंड्या एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। जहा वह ट्रोफी को अपने प्रशंसको को दिखा रहे थे और उनका गर्व बढ़ा रहे थे। हार्दिक ने यह विडियो अपने सोशल मिडिया पर भी साँझा क्या और उन्होंने लिखा, ‘भारत, तुम मेरे लिए दुनिया हो! दिल की गहराइयों से, तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया.. ये ऐसे पल हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा! बारिश के बावजूद हमारे साथ जश्न मनाने के लिए आने के लिए तुम्हारा शुक्रिया! हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं! तुम्हारे साथ जश्न मनाने के लिए ही हम जो करते हैं वो करते हैं!’
Hello my name is Rahul Maharia. I am trying to bring to you the latest happenings in the entertainment industry first.